सभी प्राचार्य/प्रधानाध्यापकों को पलायनशुदा लोगों पर नजर रखने के निर्देश  
सभी प्राचार्य/प्रधानाध्यापकों को पलायनशुदा लोगों पर नजर रखने के निर्देश

 


   पन्ना | जिला परियोजना समन्वयक श्री विष्णु त्रिपाठी ने सभी शासकीय/अशासकीय उच्चतर माध्यमिक/हाईस्कूल/माध्यमिक तथा प्राथमिक शालाओं के प्राचार्य/ प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि अपने सहयोगी शिक्षक साथियों की सहायता से अपनी-अपनी शालाओं से संबद्ध गांव, मजरा, कस्बा अथवा बस्तियों के ऐसे लोग जो पलायन करते है और आजकल फसल कटाई के समय अपने-अपने मूल निवास वाले घरों के लिए वापस आ जाते है वापस आने वाले ऐसे पलायनशुदा लोगों पर नजर रखी जाए। पृथक से पंजी संधारित कर उनके घर आते ही नजदीकी आशा कार्यकर्ता या चिकित्सालय को तत्काल सूचना दी जाए। ताकि समय रहते ऐसे लोगों का परीक्षण कराया जा सके। पलायन से आने वाले लोगों तथा उनके परिवार वालों को समझाइश दी जाए कि उनके आने के दिन से कम से कम 14 दिनों तक घर से बाहर न निकलें और न ही किसी भी व्यक्ति के सम्पर्क में आएं ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।