घर के बाहर खडी महिला के साथ छेडछाड  
घर के बाहर खडी महिला के साथ छेडछाड

 



भिण्ड, ब्यूरो। गोहद थाना क्षेत्र के वार्ड क्र.16 निवासी महिला घर के बाहर खडी थी, इसी दौरान उसी मोहल्ले के युवक ने बुरी नियत से उसका हाथ पकडकर छेडछाड कर कर दी और मौका पाकर भाग निकला। 
 पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम 5 बजे वार्ड क्र.16 निवासी 19 वर्षीय महिला अपने घर के बाहर खडी थी, इसी दौरान उसी मोहल्ले का रहने वाला गोलू कुशवाह अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और महिला के साथ छेडछाड कर दी। महिला ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।